Surprise Me!

Mathura News: ब्रज में करिए रेल बस का सफर, हेमा मालिनी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना | UP News

2022-09-22 7,189 Dailymotion

#HemaMalini #railbus #Vrindavan<br /><br />मथुरा की भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को वृंदावन रेलवे स्टेशन से नई रेल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर हेमा मालिनी ने कहा कि जब वह सांसद बनीं, तब से उनकी इच्छा थी। इस रेल में बैठकर जाना चाहिए। आज इसे देखने को अवसर मिला। कार्यक्रम रेल मंडल रेल प्रबंधक आगरा आनंद स्वरूप और रेलवे के जीएम प्रमोद कुमार भी साथ रहे। फूलों से सजी रेल बस वृंदावन रेलवे स्टेशन से मथुरा जंक्शन पहुंची। यह रेल बस मथुरा-वृंदावन के बीच चलेगी। रेल बस पर मंदिरों की तस्वीरें बनी है। रेल बस चलने से ब्रज में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी।<br />

Buy Now on CodeCanyon